बिमस्टेक सम्मेलन के लिए पीएम म्यांमार रवाना

बिमस्टेक सम्मेलन के लिए पीएम म्यांमार रवाना

बिमस्टेक सम्मेलन के लिए पीएम म्यांमार रवानानई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सात देशों के शिखर सम्मेलन बिमस्टेक में शिरकत करने के लिए सोमवार को म्यांमार की राजधानी न्या पी टॉ के लिए रवाना हुए। यह भारत के प्रधानमंत्री के रूप में संभवत: उनका आखिरी विदेश दौरा है। म्यांमार के राष्ट्रपति यू-थेन सेन से मिलने के अलावा प्रधानमंत्री बांग्लादेश में अपने समकक्ष शेख हसीना, श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सुनील कोइराला से मिलेंगे।

इन देशों के अलावा थाईलैंड और भूटान भी बिमस्टेक (बे आफ बंगाल इनिसिएटिव फार मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनोमिक कोआपरेशन) का सदस्य है।

प्रधानमंत्री के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 10:59

comments powered by Disqus