पीएम ने अपने आवास पर लोक दरबार किया आयोजित

पीएम ने अपने आवास पर लोक दरबार किया आयोजित

पीएम ने अपने आवास पर लोक दरबार किया आयोजित नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लंबे समय के बाद शनिवार को अपने निवास पर लोक दरबार आयोजित किया जिसमें उन्होंने समाज के विभिन्न तबकों के लोगों की शिकायतों पर गौर किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) सूत्रों ने कहा कि सिंह ने अल्पसंख्यकों, कलाकारों, खिलाड़ियों तथा अन्य का प्रतिनिधित्व करने वाले 31 समूहों से करीब एक घंटे मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इन समूहों से ज्ञापन लिए और उनकी शिकायतें सुनीं। ये समूह विभिन्न राज्यों से आए थे।

जिन समूहों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की उनमें सर्व समाज शिक्षा वेलफेयर सोसाइटी मेरठ, ऑल असम माइनरिटीज स्टूडेंट्स यूनियन, रामकृष्ण आश्रम (रामपुर कालाहांडी), नेशनल थिंकर्स फोरम (जालंधर), हरियाणा प्रदेश ब्राह्मण समिति, रॉलर स्केटिंग एसोसिएशन आफ आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ टेरिटोरियल कांग्रेस कमिटी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 19:34

comments powered by Disqus