प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ और हरित पृथ्‍वी पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ और हरित पृथ्‍वी पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ और हरित पृथ्‍वी पर दिया जोर नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण में लोगों से ‘अमानतदार’ के रूप में कार्य करने और भावी पीढ़ियों की खुशियां सुनिश्चित करते हुए वर्तमान में प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करने को कहा।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा को दोहराए जाने और धरा (पृथ्वी) को ज्यादा स्वच्छ और हरित बनाने की जरूरत है। मोदी ने ट्वीट किया कि हम ऐसी संस्कृति का हिस्सा बनकर धन्य हैं जहां पर्यावरण के साथ संपूर्ण समरसता से जीवन यापन हमारे लोकाचार के केंद्र में है। हमें अमानतदार की तरह कार्य करना चाहिए जहां हम वर्तमान के लिए हमारे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करें और उसके साथ ही भावी पीढ़ियों की खुशियां सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के साथ लोगों की भागीदारी एक स्वच्छ और हरित ग्रह का निर्माण करने में बड़ा बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि आइए, सुनिश्चित करें कि अपनी रोजाना की जिंदगी में हम जो भी छोटे से छोटा कदम उठाएं वह प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की दिशा में एक प्रयास होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 15:58

comments powered by Disqus