Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 11:38

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक चक्कर लगाया और अधिकारियों के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की। मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि गुरुवार सुबह साउथ ब्लॉक पहुंचने पर प्रधानमंत्री कार्यालय का एक चक्कर लगाया।
उन्होंने अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए अपनी फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने पीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का चुड़ीदार पहन रखा है। मोदी ने मंगलवार को औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 11:38