राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर आज चर्चा का जवाब देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर आज चर्चा का जवाब देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर आज चर्चा का जवाब देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के दौरान मोदी सरकार की रुपरेखा सदन में आज पेश करेंगे। गौर हो कि नरेंद्र मोदी का लोकसभा में यह पहला भाषण होगा।

गौर हो कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में मंगलवार को चर्चा की शुरुआत हुई। बुधवार को चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि जनता ने भाजपा नीत राजग में जबरदस्‍त भरोसा जताया है और हम सभी लोगों को साथ लेकर सभी के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे ताकि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत सीबीआई, सीवीसी जैसे निकायों की नियुक्ति के लिए नेता प्रतिपक्ष की राय की जरूरत होती है लेकिन इस बार समस्या यह आ गई है कि किसके साथ विचार विमर्श करें। चुनाव में किसी दल को इतनी आवश्यक सीट नहीं मिली हैं कि उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल सके। रूडी ने कहा कि लेकिन हम आपको (विपक्ष) छोड़ेंगे नहीं, देश के विकास में आपको साथ लेकर चलेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में हमारी सरकार का एजेंडा पेश किया गया है और हम सभी के सहयोग से इसे पूरा करेंगे। पांच वर्ष बाद हमारा काम लोगों के समक्ष होगा और इसी कसौटी पर हमें कसा जाएगा। इससे पहले, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के 44 में से 43 सदस्यों का राज्यसभा में परिचय करवाया। मोदी ने उच्च सदन में भोजनावकाश के बाद मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों का परिचय करवाया। उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से शुरू कर पहले कैबिनेट मंत्रियों फिर स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों का और बाद में राज्य मंत्रियों का सदन से परिचय करवाया।

First Published: Wednesday, June 11, 2014, 10:16

comments powered by Disqus