Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 00:15

नई दिल्ली : प्रियंका गांधी ने उनको एवं उनके परिवार को हवाई अड्डों पर सामान्य सुरक्षा जांच से मिली छूट को वापस लेने के लिए एसपीजी से कहा है। उनका यह अनुरोध इन खबरों के बीच आया है कि सरकार उनके पति राबर्ट वड्रा को इस प्रकार की प्रदान की गयी सुविधा को वापस लेने के बारे में विचार कर रही है।
एसपीजी प्रमुख दुर्गाप्रसाद को लिखे पत्र में प्रियंका ने शुक्रवार को इस संबंध में मीडिया में आयी खबरों का हवाला दिया और कहा कि यदि इस काम को (सुरक्षा छूट वापस लेना) जल्द से जल्द किया गया तो वह इसे पसंद करेंगी।
प्रियंका ने कहा कि वड्रा को इस सूची में एसपीजी के पूर्व प्रमुखों और दिल्ली पुलिस के जोर दिये जाने पर शामिल किया गया था। यह काम ‘‘हम में से किसी के अनुरोध पर नहीं किया गया।’’ उन्होंने कहा कि हमें इसकी जानकारी बाद में मिली।
हाल में चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी एवं अन्य भाजपा नेताओं ने वाड्रा पर कई बार प्रहार किये थे। इस दौरान प्रियंका तथा सोनिया एवं राहुल गांधी पर भी कई बार कटाक्ष किये गये। प्रियंका ने पत्र में कहा, ‘‘चूंकि सरकार कथित तौर पर उनका (वाड्रा का) नाम हटाने पर विचार कर रही है, मैं आपको सूचित करना चाहती हूं कि मुझे यह उपयुक्त नहीं लगता कि जब हम सब एक साथ यात्रा कर रहे हों तो हवाई अड्डे पर प्रवेश और निकासी के समय मेरे बच्चों और मुझे इन जांच से छूट की सुविधा प्रदान की जाये।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यही सही होगा कि हम हवाई अड्डे पर सामान्य तरीके से गुजरे और तथा साधारण प्रक्रिया के तहत इस दौरान जामातलाशी आदि करवायी जाये। आप इस बात को समझेंगे कि इस बात में कोई तुक नहीं है कि परिवार के एकसाथ यात्रा करने पर यह (इसके सदस्य) छूट की विभिन्न श्रेणियों में आयें।’’ प्रियंका ने कहा कि वड्रा को यह सुविधा हवाई अड्डे पर दो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच उस समय तालमेल कायम करने के लिहाज से दी गयी थी जब हम एक साथ यात्रा कर रहे हों।
उन्होंने कहा, ‘‘उसके बाद से यह मेरे पति के लिए निरंतर उलझन का स्रोत बना रहा। उन्होंने मुझसे कई बार कहा कि इसे हटवा दिया जाये। बहरहाल जब वह अकेले यात्रा करते हैं तो प्रत्येक बार वह सामान्य ढंग से पूरी सुरक्षा जांच करवाते हैं और प्रक्रिया का पालन करते हैं।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में कई बार मौखिक रूप से पूर्व निदेशक तथा मेरी सुरक्षा में लगे एआईजी, एसपीजी को अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी।’’
प्रियंका ने कहा कि चूंकि सरकार कथित रूप से उनका (वाड्रा) नाम हटाने के बारे में सोच रही है, ‘‘मैं आपको यह सूचित करना चाहती हूं कि मेरा यह मानना है कि जब हम सब एकसाथ यात्रा कर रहे हो तो हवाई अड्डे पर जाते और निकलते समय इन जांचों से छूट की सुविधा ग्रहण करना मेरे बच्चों और मेरे लिए उपयुक्त होगा।’’ उन्होंने कहा कि वह चाहेंगी कि उनके पति को मिली छूट को रद्द करने का सरकार का आदेश प्रभावी होने पर एसपीजी उसे फौरन ही अमल में लाना शुरू कर दे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 22:36