सिर्फ रायबरेली, अमेठी में प्रचार करेंगी प्रियंका: कांग्रेस

सिर्फ रायबरेली, अमेठी में प्रचार करेंगी प्रियंका: कांग्रेस

सिर्फ रायबरेली, अमेठी में प्रचार करेंगी प्रियंका: कांग्रेसनई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि प्रियंका गांधी वड्रा सिर्फ अमेठी और रायबरेली में प्रचार करेंगी। इससे उन अटकलों पर विराम लगा कि प्रियंका लोकसभा चुनाव में पूरे देश में प्रचार में बड़ी भूमिका निभायेंगी।

पार्टी सूत्रों ने हालांकि कहा कि वह देशभर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के यात्रा कार्यक्रमों का समन्वय करेंगी।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा,‘वह सिर्फ रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी।’ प्रियंका की पिछले सप्ताह पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बैठक ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी थी। राहुल गांधी के निवास पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात ने इन अटकलों को तेज कर दिया था कि क्या वह लोकसभा चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने के पक्ष में हैं।

इस बैठक में सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, अजय माकन और जनार्दन द्विवेदी तथा पार्टी के विचारक मोहन गोपाल मौजूद थे।

हालांकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक में प्रियंका की मौजूदगी को उस वक्त कोई खास तवज्जो नहीं दिया था। पार्टी ने कहा था कि प्रियंका कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रही हैं और साथ ही सवाल किया कि उनकी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात में आश्चर्य की बात क्या है। पार्टी ब्रीफिंग में प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा कि अगर माकन ने बयान दे दिया है तो मामला यहीं समाप्त होता है। इसपर और कुछ कहने की जरूरत नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 20:53

comments powered by Disqus