दंगा पीडितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी का ISI वाला बयान को लेकर विरोध

दंगा पीडितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी का ISI वाला बयान को लेकर विरोध

ज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ/मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगा पीडितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज (रविवार को) विरोध का सामना करना पड़ा। राहुल मुजफ्फरनगर पहुंचकर हिंसा पीड़ितों के लिए बने राहत शिविरों का जायजा लेने गए थे। यहां पर राहुल को अपने ISI वाले बयान के चलते लोगों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा। उन्हें कई स्थानों पर काले झंडे दिखाए गए। गौर हो कि राजस्थान के चुरू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ISI पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं के संपर्क में है। राहुल के इस बयान से लोग आक्रोशित थे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आऱपी़एन सिंह के साथ राहुल सबसे पहले शामली स्थित मलकपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने राहत शिविर में रहे शरणार्थियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल ने राहत शिविर में भोजन और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। मलकपुरा के बाद राहुल मुजफ्फरनगर जिले के बसीकला और लोई इलाकों में लगे राहत शिविर जाना चाहते थे, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध और नाराजगी के चलते वह नहीं जा सके। बाद में राहुल मुजफ्फरनगर शहर आते समय अचानक काकड़ा गांव पहुंच गए और हिंसा प्रभावित इस गांव के लोगों का उन्होंने दर्द सुना।

इस साल सितंबर में मुजफ्फरनगर में भड़के साम्प्रदायिक दंगों में 62 लोग मारे गए थे। इनमें से ज्यादातर एक समुदाय विशेष के थे। दंगाईयों ने समुदाय विशेष के लोगों के घरों को जला दिया था। इस कारण करीब 40 हजार लोग बेघर हो गए। ये लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। डर के कारण दंगा पीडित अपने घर नहीं जाना चाहते।

First Published: Sunday, December 22, 2013, 19:02

comments powered by Disqus