Last Updated: Monday, May 19, 2014, 21:56
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने सोमवार को कहा कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध करना अच्छा नहीं होगा।
राय ने यहां कहा, ‘‘हम विपक्ष में हैं। जब मोदी सरकार सत्तासीन होने जा रही हो तब शुरू से ही उसका जोरदार विरोध करना अच्छा नहीं होगा।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी सदन के पटल पर राज्य की वित्तीय मांग का विषय उठाएगी तब उन्होंने कहा, ‘‘बिल्कुल।’’
जब एक अन्य तृणमूल नेता और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा लोकसभा में नामित तृणमूल के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय से 34 सांसदों वाली उनकी पार्टी का राजग के प्रति रूख तथा केंद्र राज्य संबंधों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी प्रमुख से राय मशविरा किए बगैर कुछ नहीं कह सकता।’’ ममता बनर्जी चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी और भाजपा के कड़े आलोचकों में एक रहीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 21:56