Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 10:31
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : देश के प्रमुख समाचार चैनल ज़ी न्यूज ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी को चुनौती दी कि वह उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करे अथवा उसके और कुछ अन्य मीडिया हाउस के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना आरोप लगाने के लिए माफी मांगे।
आप पार्टी ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की कवरेज को लेकर ज़ी न्यूज, इंडिया टीवी और इंडिया न्यूज पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। आप पार्टी ने कहा है कि वह कवरेज में पक्षपात को लेकर चुनाव आयोग के पास जाएगी।
आप पार्टी के नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि समाचार चैनल टाइम्स नाउ भी आप के खिलाफ पक्षपातपूर्ण खबरें दिखा रहा है।
ज्ञात हो कि आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नागपुर में एक समारोह के दौरान आरोप लगाया कि मीडिया नरेंद्र मोदी के हाथों बिका हुआ है। इसके बाद केजरीवाल की चारों तरफ आलोचना होने लगी। केजरीवाल के बचाव में उतरे आप नेताओं ने मीडिया पर हमला बोलना शुरू कर दिया। यहां तक कि केजरीवाल ने चेतावनी दी कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह मीडिया कर्मियों को जेल भेज देंगे।
एक संवाददाता सम्मेलन में आप के प्रवक्ता संजय सिंह और आशुतोष ने केजरीवाल का बचाव करने के लिए कमजोर तर्क दिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बयान का मतलब था कि मीडिया का एक वर्ग बिका हुआ है।
First Published: Friday, March 14, 2014, 16:35