अब सार्वजनिक पुस्तकालय आनलाइन उपलब्ध होंगे

अब सार्वजनिक पुस्तकालय आनलाइन उपलब्ध होंगे

नई दिल्ली : पूरे देश में सार्वजनिक पुस्तकालय के संसाधन एवं सामग्रियों को अब इंटरनेट पर एक बटन क्लिक करके देखा जा सकता है। संस्कृति मंत्रालय एक आनलाइन पोर्टल पेश करने जा रहा है जहां साहित्य और टाइटल डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे।

राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन (एनएमएल) के तहत देश के 34 हजार पुस्तकालयों को इस पहल के दायरे में लाया जा रहा है। इसके माध्यम से आम लोग आनलाइन माध्यम से डिजिटल सामग्री और पुस्तकों को ढूंढ सकेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तीन फरवरी को राष्ट्रपति भवन में एनएमएन पेश करेंगे।

संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव जे श्रीनिवास ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस वेबसाइट के जरिये भारत में पुस्तकालय पंजीकरण कराने के बाद एनएमएल के तहत कोष प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।’ उन्होंने कहा कि 2016-17 तक एनएमएल पूर्ण रूप से लागू होने के बाद पाठकों की संख्या में काफी इजाफा होगा।

एनएमएल के तहत नेशनल वर्चुअल लाइब्रेरी आफ इंडिया (एनवीएलआई) का सृजन करने का इरादा किया गया है। कोलकाता स्थित राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी फाउंडेशन को एनएमएल लागू करने के लिए शीर्ष एजेंसी बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 00:40

comments powered by Disqus