Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 17:25
भुवनेश्वर : पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) यात्रा को और आरामदेह बनाने के लिए पुरी और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए और अनुकूल लिंक होफमैन बुश (एलएचबी) डिब्बे शुरू करेगा।
ईसीओआर सूत्रों ने यहां बताया कि 22 एलएचबी डिब्बों के साथ यह ट्रेन पहले से अधिक रफ्तार से दौड़ेगी, उसमें झटके कम लगेंगे, ध्वनि का स्तर निम्न होगी तथा अच्छी साफ सफाई भी होगी।
इन डिब्बों में ऐसी तकनीक भी होगी कि ट्रेन के पटरी से उतर जाने की स्थिति में डिब्बे एक दूसरे पर नहीं चढेंगे और सुरक्षा की लिहाज से कम नुकसान होगा। एलएचबी डिब्बों वाली यह ट्रेन पुरी से कल (रविवार) से और नयी दिल्ली से तीन दिसंबर से चलेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 17:25