क्यूनेट घोटाला : माइकल फरेरा, चार अन्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

क्यूनेट घोटाला : माइकल फरेरा, चार अन्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी

मुंबई : मुंबई पुलिस ने बहुस्तरीय मार्केटिंग फर्म क्यूनेट के कथित नेतृत्व में हुए 425 करोड़ रूपये के घोटाले में आज पूर्व विश्व बिलियर्डस चैंपियन माइकिल फरेरा और चार अन्य के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किये। इस मामले में नौ लोग पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

75 वर्षीय फरेरा का संबंध क्यूनेट से रहा है। हजारों निवेशकों को कथित रूप से ठगने के इस घोटाले के केन्द्र में यह फर्म है। फरेरा के अलावा क्यूनेट के संस्थापक विजय ईश्वरन और उनके तीन व्यावसायिक सहयोगियों के नाम भी नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किये गये क्योंकि वे पूछताछ के लिए पेश होने में विफल रहे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘फरेरा, ईश्वरन तथा देव वधवानी एवं सचिन गुप्ता सहित तीन व्यावसायिक सहयोगियों के खिलाफ क्यूनेट मामले में लुक आउट नोटिस जारी किये गये हैं। हमने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन उनमें से कोई व्यक्ति नहीं आया।’

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिसंबर के दूसरे हफ्ते में 75 वर्षीय फरेरा को सम्मन तामील किये थे। उन्हें घोटाले से घिरी कंपनी के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दावा किया जा रहा है कि फरेरा के इस फर्म में शेयर हैं। पुलिस ने बताया कि चार लोगों में भारतीय मूल का एक मलेशियाई नागरिक भी शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 00:00

comments powered by Disqus