Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 21:30
नई दिल्ली : कांग्रेस ने इन खबरों को खारिज किया कि उसने लोकसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी की छवि बनाने की जिम्मेदारी जापान की विज्ञापन एवं संचार फर्मों को सौंपी है। कांग्रेस ने कहा कि राहुल को अपनी छवि बनाने के लिए किसी पीआर एजेंसी की जरूरत नहीं है।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एआईसीसी के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी को अपनी छवि बनाने के लिए किसी विज्ञापन एजेंसी की जरूरत नहीं है। कांग्रेस अपनी विचारधारा और अपने करोड़ों आम कार्यकर्ताओं की मजबूती के साथ काम करती है। कांग्रेस पार्टी ने किसी छवि बनाने वाली एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं सौंपी है।
पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने भी इन खबरों को खारिज किया कि राहुल की छवि बनाने के लिए जापानी फर्मों को 500 करोड़ रूपये की राशि दी जा रही है। माकन ने कहा कि हमारा इतना बड़ा बजट नहीं है।
खबरों में कहा गया था कि विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त झेलने वाली कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों से पूर्व राहुल के प्रचार के लिए जापानी विज्ञापन एवं संचार फर्मों ‘डेंत्सू और बर्सन मार्सटेलर’ को जिम्मेदारी सौंपी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 21:30