Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 23:05
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाले 6 विधेयकों को संसद से पारित कराने में विपक्ष द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के राहुल गांधी के आरोप को खारिज करते हुए भाजपा ने शनिवार को कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में ‘‘देर से जुड़ने वाले’’ अब दिखावा कर रहे हैं और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में शामिल होने की उनकी दावेदारी ‘ईमानदार’ नहीं है क्योंकि उन्होंने संप्रग सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों के बारे में कभी कुछ नहीं कहा।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संसद के शीतकालीन सत्र के कल समापन के बाद आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में संसद में भ्रष्टाचार निरोधी अन्य विधेयक पारित नहीं हो सकने के लिए कांग्रेस और संप्रग सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि ये विधेयक विपक्ष के कारण नहीं बल्कि कांग्रेस द्वारा अपने ‘हंगामा करने वाले’ सदस्यों को नियंत्रित नहीं करने की वजह से लंबित रहे।
जेटली ने कहा, ‘‘पिछले पांच साल में देश में भ्रष्टाचार के कई मुद्दे सामने आए जिनसे देश हिल गया लेकिन उन्होंने (राहुल ने) कभी एक शब्द भी नहीं कहा और जब उनकी सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो रही है तो बहुत देर से, अब वह भ्रष्टाचार विरोधी होने का दिखावा कर रहे हैं।’’ जेटली ने यह बात भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाले 6 विधेयकों को संसद से पारित कराने में विपक्ष द्वारा सहयोग नहीं किए जाने के राहुल गांधी के आरोप के जवाब में कही। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 23:05