Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 22:04
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि दागी सांसदों से जुड़े अध्यादेश की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ‘कोई दूसरा शब्द’ इस्तेमाल कर सकते थे। शीला दीक्षित ने इंडिया टीवी पर एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही जब उनसे यह पूछा गया था कि राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश को बकवास बताया गया था।
उन्होंने कहा, आप कह सकते हैं कि दूसरे शब्दों का उपयोग किया जा सकता था लेकिन उन्होंने (राहुल) जो भाव व्यक्त किये, वह हम सभी महसूस कर रहे थे राहुल गांधी द्वारा अध्यादेश पर सरकार की आलोचना के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल को दागी सांसदों पर विवादस्पद अध्यादेश और इससे जुड़े विधेयक को वापस लेना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 22:04