Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 20:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी के प्रवक्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वे विपक्ष पर निजी हमला करना से बचें। राहुल ने कहा कि विपक्ष को मुद्दों पर घेरें लेकिन किसी नेता पर निजी हमला करना से बचें। राहुल का यह बयान पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर की मोदी पर `चाय वाली` टिप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है।
पिछले महीने हुई एआईसीसी की बैठक के दौरान अय्यर ने कहा था, `मोदी 21वीं सदी में कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे। मोदी यदि यहां चाय बेचना चाहते हैं तो हम इसकी व्यवस्था करा देंगे।` अय्यर के इस बयान की काफी आलोचना की गई। यहां तक कि कांग्रेस ने खुद को अय्यर के इस बयान से अलग कर लिया। अय्यर इसके पहले मोदी को जोकर बता चुके हैं जबकि केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी को `भस्मासुर` करार दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने रणनीति बनाई है कि पार्टी के पांच मुख्य प्रवक्ता हर राज्य में जाएंगे और मोदी के विकास के दावों की पोल खोलेंगे। पी. चिदंबरम, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक और गुलाम नबी आजाद देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर मोदी के दावों की सच्चाई जनता के सामने रखेंगे। इसके साथ ही वे कांग्रेसनीत यूपीए सरकार की उपलब्धियों का भी बखान बढ़-चढ़कर करेंगे।
दरअसल, राहुल गांधी ने पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई थी। हालांकि इस मीटिंग के एजेंडे को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया पर सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी रणनीति और दुरुस्त करना चाहती है। ऐसे में कमान राहुल गांधी ने खुद संभाल ली है।
First Published: Thursday, February 6, 2014, 20:15