`सोनिया की बीमारी का भावानात्मक उपयोग कर रहे राहुल`

`सोनिया की बीमारी का भावानात्मक उपयोग कर रहे राहुल`

 `सोनिया की बीमारी का भावानात्मक उपयोग कर रहे राहुल`नई दिल्ली : लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित कराए जाते समय अपनी मां सोनिया गांधी के बीमार पड़ जाने का राहुल गांधी द्वारा उल्लेख किए जाने की भाजपा ने आलोचना की। उसने कहा कि कांग्रेस के किसी सदस्य द्वारा पार्टी अध्यक्ष की बीमारी का जिक्र किए जाने पर उसे दल से निकाल दिया जाता है और दूसरी ओर उसी पार्टी के उपाध्यक्ष चुनावी सभाओं में खुद ऐसा करके मतदाताओं का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा कि सोनिया गांधी की बीमारी का उल्लेख करते हुए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को उत्तरप्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया, लेकिन उनके बेटे राहुल गांधी खुद चुनावी भाषणों में सोनिया की बीमारी की बात करके जनता को भावानात्मक रूप से आकषिर्त करने का प्रयास कर रहे हैं। यह कहां तक न्याय की बात है?

उल्लेखनीय है कि राहुल ने आज मध्यप्रदेश के लालपुर में आयोजित एक सभा में कहा कि जिस समय लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित हो रहा था। मुझे पता था कि मां की तबियत ठीक नहीं थी और मैं बार-बार उनकी ओर देख रहा था। मैंने उन्हें अस्पताल चलने को कहा, लेकिन उनका कहना था कि इस विधेयक के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है और वह उस पर वोट देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ होने के कारण उनकी मां को सदन में मतदान होने से पहले ही अस्पताल जाना पड़ा और वोट नहीं डाल सकने के कारण उनकी आंखू में आंसू थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 17:52

comments powered by Disqus