राहुल गांधी में PM बनने की काबिलियत मौजूद : मनमोहन सिंह

राहुल गांधी में PM बनने की काबिलियत मौजूद : मनमोहन सिंह

राहुल गांधी में PM बनने की काबिलियत मौजूद : मनमोहन सिंहनई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी में कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की काबिलियत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने शुरुआत में इशारा किया है कि आम चुनाव के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के सत्ता में आने पर मैं प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनना चाहता।

उन्होंने कहा कि राहुल में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की काफी काबिलियत है और मुझे उम्मीद है कि हमारी पार्टी उचित समय पर फैसला लेगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानममंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा उचित समय पर करेगी। प्रधानमंत्री ने यह बयान मीडिया वार्ता में कहा जहां उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि वह अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 12:05

comments powered by Disqus