जम्मू में राहुल गांधी की सभा में सरपंचों का हंगामा

जम्मू में राहुल गांधी की सभा में सरपंचों का हंगामा

जम्मू में राहुल गांधी की सभा में सरपंचों का हंगामाजम्मू : पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन के दौरान बुधवार को यहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ। राहुल ने सम्मेलन को भी संबोधित किया।

जैसे ही राहुल गांधी का संबोधन समाप्त हुआ, सम्मेलन में हंगामा शुरू हो गया। एक सरपंच ने तल्ख लहजे में कहा कि पंचों और सरपंचों की बात को राहुल तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। कुछ सरपंचों ने राहुल पर सवाल भी दागे साथ ही उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की।

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि गांव तक सत्ता तभी पहुंचेगी जब लोग सामने आएंगे। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में लोगों को भोजन का अधिकार मिले, लेकिन यह काम एक मिनट में नहीं किया जा सकता है, पर हम इसे जरूर करेंगे।

अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए राहुल ने कहा कि हमने आरटीआई दिया, लोगों को भोजन की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विस्थापितों की लड़ाई लड़ेगी। आपको भी लड़ाई लड़नी है, हम राज्य सरकार पर दबाव डालेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि पंचायती राज के बिना मनरेगा सफल नहीं होगा। जम्मू कश्मीर में भी पंचायतों को शक्ति देने की जरूरत है। जो अधिकार देश के अन्य प्रदेशों की पंचायतों के पास हैं, वे यहां के लोगों को भी मिलना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 6, 2013, 14:39

comments powered by Disqus