Last Updated: Saturday, December 21, 2013, 21:26

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमालय जैसा विशाल करार देते हुए योग गुरू रामदेव ने आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनकी तुलना में ‘‘बहुत-बहुत छोटे’’ हैं।
रामदेव ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के कई नेता ‘मजबूरन’ राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। योग गुरू ने कहा कि देश के सामने गरीबी, भूख, भ्रष्टाचार और असमानता जैसी कई समस्याएं हैं पर कांग्रेस नेता ‘गहरी नींद’ में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 21, 2013, 18:03