‘पॉलिटिकल पिकनिक’ मनाने अमेठी आते हैं राहुल : विश्वास

‘पॉलिटिकल पिकनिक’ मनाने अमेठी आते हैं राहुल : विश्वास

‘पॉलिटिकल पिकनिक’ मनाने अमेठी आते हैं राहुल : विश्वासअमेठी : आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्वास ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आज कहा कि राहुल क्षेत्र की समस्याएं सुनने के लिये नहीं बल्कि ‘पॉलिटिकल पिकनिक’ मनाने के लिये अमेठी आते हैं।

विश्वास ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल क्षेत्र की जनता का दर्द जानने के लिये नहीं बल्कि पॉलिटिकल पिकनिक मनाने के लिये अमेठी आ रहे हैं। अमेठी के लोग खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। आम आदमी राहुल से जवाब चाहता है। वह कोई जगह और समय हमें बता दें। हम उनके साथ बैठकर बात करना चाहते हैं। वह बताएं कि गांवों में क्या काम हो रहा है...अमेठी में कितने गांव हैं। मैं तो कहता हूं कि राहुल उनमें से पांच गांवों के ही नाम बता दें।’

विश्वास ने कहा, ‘आम आदमी जानना चाहता है कि महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे देश के बड़े मुद्दों पर राहुल गांधी की क्या राय है। आम आदमी जाने तो कि इतने बड़े नेता की देश से जुड़े मुद्दों पर क्या राय है।’ उन्होंने राहुल पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘अपने कुछ लड़कों के जरिये अंडे फिकवाकर और नारे लगवाकर राजनीति नहीं होती है। राजनीति तो संवाद से ही होती है।’

अपनी एक कविता में केरल की नर्स का कथित मजाक उड़ाने के मामले को लेकर बवाल और केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी द्वारा इस सिलसिले में ‘आप’ प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखे जाने के सवाल पर विश्वास ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

विश्वास ने ‘आप’ की केरल इकाई को भेजे एक बयान में अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी पर आज माफी भी मांगी। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राजबब्बर और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी फिल्मों में ऐसी कई भूमिकाएं की हैं जो सामाजिक दृष्टि से ठीक नहीं थीं, लेकिन उन्होंने तो किसी से माफी नहीं मांगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 21:32

comments powered by Disqus