राहुल का बयान मुस्लिम समुदाय का अपमान : जदयू

राहुल का बयान मुस्लिम समुदाय का अपमान : जदयू

नई दिल्ली : जनता दल यू ने आज कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यह बयान पूरे मुस्लिम समुदाय का अपमान करने वाला है कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में समुदाय के कुछ युवकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘किसी को किसी के राष्ट्रवाद पर सवाल खड़ा करने का हक नहीं है। अगर कुछ लोग भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान के साथ संपर्क में हैं तो उनसे कानून के मुताबिक निपटा जाना चाहिए। लेकिन पूरे समुदाय को इसमें खींचना मुस्लिमों का अपमान है।’ पार्टी ने राहुल द्वारा अपनी दादी और पिता की हत्या के मुद्दे को भावनात्मक तरीके से उठाए जाने को भी तवज्जो नहीं दी।

त्यागी ने कहा, ‘1984 में जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो जनता ने कांग्रेस को 400 से ज्यादा सीटें दीं और 1991 में जब राजीव गांधी की हत्या हुई तो 200 से ज्यादा सीटें मिलीं। जनता अपनी श्रद्धांजलि पहले ही दे चुकी है। जाति, धर्म या पारिवारिक शहादत जैसे भावनात्मक मुद्दे इस बार महत्व नहीं रखते।’

लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस-जदयू के गठबंधन को लेकर कोई संभावना नहीं दिखने के संबंध में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अपने-अपने राज्यों के लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे क्षेत्रीय दल विजयी बनकर उभरेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सांप्रदायिक शक्तियों को हराना कांग्रेस के वश की बात नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 18:09

comments powered by Disqus