Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 11:38
ज़ी मीडिया ब्यूरोभोपाल : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में दो अलग-अलग रैली को संबोधित करेंगे। ग्वालियर और शहडोल में ये रैली आज होनी है। राहुल की इन रैलियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इन दोनों रैलियों के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी तादाद में लोग अपने नेता को सुनने पहुंचेंगे।
इसके अलावा राहुल दतिया के रतनगढ़ मंदिर में मची भगदड़ में घायल लोगों से भी मिलेंगे। बीते रविवार को इस मंदिर में मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिसमें से कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है। राहुल गांधी पार्टी के नेताओं से भी मिलेंगे और नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे। राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा के लिए वोट डाले जाने हैं।
First Published: Thursday, October 17, 2013, 11:36