10 जनवरी को अमेठी दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

10 जनवरी को अमेठी दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

अमेठी : दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की आगामी 12 जनवरी को रैली की तैयारियों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 10 जनवरी को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी का एकदिवसीय दौरा करेंगे।

राहुल के प्रतिनिधि चन्द्रकान्त दुबे ने बताया कि कांग्रेस के स्थानीय सांसद आगामी 10 जनवरी को एकदिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल का विस्तृत कार्यक्रम अभी प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन उनके रेलवे से सम्बन्धित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की सम्भावना है।

गौरतलब है कि राहुल को घेरने के लिये ‘आप’ आगामी 12 जनवरी को अमेठी के रामलीला मैदान में ‘जनविश्वास रैली’ आयोजित करेगी जिसे पार्टी नेता तथा क्षेत्र से पार्टी के सम्भावित उम्मीदवार कुमार विश्वास सम्बोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 19:15

comments powered by Disqus