राहुल का एक दिवसीय अमेठी दौरा 19 फरवरी को

राहुल का एक दिवसीय अमेठी दौरा 19 फरवरी को

अमेठी : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 19 फरवरी को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे। राहुल के प्रतिनिधि चन्द्रकांत दुबे ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद अपने एकदिवसीय भ्रमण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) समेत विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं तथा सांसद निधि से कराये जा रहे विकास कार्यो के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने बताया कि राहुल गांवों में जनसम्पर्क करने के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। दुबे ने बताया कि राहुल अपने दौरे पर कुछ समय निकालकर राजीव गांधी महिला विकास परियोजना के समूह की महिलाओं के साथ बैठक भी करेंगे। हालांकि इस कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 15:16

comments powered by Disqus