Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 00:16

नई दिल्ली : राहुल गांधी बुधवार से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे जिस दौरान वे चैम्बर आफ कामर्स के सदस्यों से मुलाकात करेंगे और कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करेंगे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष कल पहले जम्मू में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जाएंगे और जम्मू कश्मीर के स्थानीय स्व सरकार (पंचायती राज) के निर्वाचित सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
गुरुवार को राहुल गांधी पुलवामा में 5000 टन क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन करेंगे। वह जम्मू कश्मीर के बड़गाम में महिला स्व सहायता समूह पहल के एक समारोह में शामिल होंगे।
कांग्रेसी नेता श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति की बैठक में भी भाग लेंगे। पिछले साल, राहुल गांधी देश के शीर्ष उद्योगपतियों और कांग्रेसी नेताओं के एक समूह को लेकर कश्मीर गए थे जिनमें रतन टाटा, कुमारमंगलम बिरला, राजीव बजाज और दीपक पारेख शामिल थे। उन्होंने वहां कश्मीर विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के साथ बातचीत की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 5, 2013, 22:27