Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 15:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई तो तो राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।
गौर हो कि पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया था। लेकिन चुनावी अभियान की कमान उनके हाथ में देकर अगले चुनाव में उन्हें चेहरा जरूर घोषित करने का फैसला किया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि आम चुनावों के बाद पार्टी के सांसद ही पीएम चुनेंगे। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में हम लड़ेंगे और जरूर जीतेंगे।
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 14:49