Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 19:21
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के पार्टी को नेतृत्व प्रदान न करने की इच्छा को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष संगठन को नया जीवन प्रदान करने में सहायक साबित होंगे। थरूर ने कहा कि राहुल का लोकसभा में कांग्रेस का नेता न बनने का मतलब इस रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि वह पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहते। वह देशभर के मुद्दे को उठाएंगे और कांग्रेस को नया जीवन प्रदान करेंगे।"
उन्होंने कहा कि राहुल देश का युवा चेहरा हैं और देश की जनता को जहां और जिस रूप में उनकी मदद चाहिए वह करेंगे। कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव लोकसभा में अपने नेता के रूप में रखा है, इसने इस अटकल को हवा दे दी है कि पार्टी नेताओं ने 43 वर्षीय राहुल पर अपना भरोसा खो दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 19:21