राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने से कांग्रेस का इनकार

राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने से कांग्रेस का इनकार

राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बनाने से कांग्रेस का इनकारज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को घोषित तौर पर कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से इनकार कर दिया है। पार्टी की परंपरा का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने साफ किया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। गुरुवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इसका निर्णय किया गया।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की गुरुवार को हुई बैठक में आम सहमति के बावजूद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस की परंपरा के नाम पर प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह कहकर पार्टी नेताओं की राय को खारिज कर दिया कि चुनाव के पहले प्रत्याशी घोषित करना पार्टी की परंपरा में नहीं है। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में या शुक्रवार को होने जा रही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में राहुल को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

सहयोगियों और पार्टी के भीतर की राय को गुरुवार की बैठक में दरकिनार कर दिए जाने के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पूर्व की भांति इस वर्ष होने जा रहे आम चुनाव में भी किसी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव और पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में सभी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर राजी थे। लेकिन बीच बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि ऐसा करना कांग्रेस की परंपरा नहीं रही है।

द्विवेदी ने कहा कि पार्टी में सोनिया के बाद राहुल गांधी दूसरे नंबर पर होंगे। उन्होंने कहा कि अगले आम चुनाव में राहुल गांधी कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले पार्टी सूत्रों ने बताया था कि बैठक में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में नाम पेश किए जाने के बारे में विभिन्न सुझावों पर भी विचार किया जाना है, लेकिन पार्टी में इस बारे में अलग-अलग राय है। पार्टी सूत्रों ने कहा था कि पार्टी का एक धड़ा प्रधानमंत्री प्रत्याशी पेश किए जाने के पक्ष में है, जबकि दूसरे समूह को इस तरह के कदम पर आपत्ति है।

बकौल जनार्दन द्विवेदी, राहुल ने बैठक में कहा, 'मैं पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हूं। पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी, मैं उसे निभाऊंगा। द्विवेदी ने इस अवधारणा को खारिज करने का प्रयास किया कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी की अगुवाई में भाजपा के बढ़त लेने और कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की आशंका के चलते अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने से हिचक रही है ।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की कोई परंपरा नहीं रही है। यह जरूरी नहीं है कि अन्य दलों ने यदि ऐसा किया है तो हम भी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करें। कांग्रेस में हमेशा से यह स्पष्ट रहा है कि कौन नेता है और कौन सरकार की अगुवाई करेगा।’ द्विवेदी ने कहा, ‘यदि चुनाव प्रचार उनकी अगुवाई में हो रहा है तो एक प्रकार से भविष्य का नेतृत्व भी उनके हाथों में है।’

उधर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का बेहतर उम्मीदवार बताते हुए कहा कि उनमें प्रधानमंत्री बनने की तमाम खूबियां हैं। पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित अपनी पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर अल्पसंख्यकों के लिए विशेष तौर पर आयोजित चूड़ा-दही भोज के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर राहुल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहुल प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी से बेहतर साबित होंगे।

First Published: Thursday, January 16, 2014, 19:55

comments powered by Disqus