कांग्रेस ने पवार से कहा- राहुल को दो बार सांसद रहने का अनुभव है

कांग्रेस ने पवार से कहा- राहुल को दो बार सांसद रहने का अनुभव है

नई दिल्ली : राकांपा नेता शरद पवार पर सीधा निशाना साधने से बचते हुए कांग्रेस ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष को दो बार सांसद होने का अनुभव है। पवार ने राहुल गांधी को सुझाव दिया था कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने का प्रयास करने से पहले प्रशासनिक अनुभव लेना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘पवार जी देश के वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस टेलीविजन पर प्रसारित साक्षात्कार पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेगी। लेकिन राहुल गांधी के पास दो बार लोकसभा का सांसद रहने का अनुभव है।’ पवार की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में कुछ असहज स्थिति सामने आई है। एक नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा कि जहां तक सीखने का सवाल है आप मृत्यु तक सीखते रहते हैं।

केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अलग से इस विषय पर कहा कि जब दिवंगत चंद्रशेखर प्रधानमंत्री बने थे तब ऐसे संदेह नहीं व्यक्त किये गए थे जबकि उन्होंने किसी सार्वजनिक पद पर काम नहीं किया था। टेलीविजन पर एक साक्षात्कार में पवार ने कहा था कि राहुल को प्रधानमंत्री बनाये जाने से पहले उन्हें एक मंत्री के रूप में प्रशासनिक अनुभव प्राप्त करना चाहिए। खबरों के अनुसार उन्होंने पहले राहुल को प्रशासन में अपनी क्षमता साबित करने की बात कही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 23:55

comments powered by Disqus