भाजपा, भाकपा ने राहुल के भाषण की निंदा की

भाजपा, भाकपा ने राहुल के भाषण की निंदा की

पटना/नयी दिल्ली : विपक्षी भाजपा और भाकपा ने आज राहुल गांधी के उस भावुक भाषण की तीखी आलोचना की जिसमें कांग्रेस नेता ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्याओं का जिक्र किया था। राहुल के भाषण की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह वोट जुटाने का प्रयास है क्योंकि संप्रग सरकार के प्रदर्शन को लेकर कहने के लिए उनके पास कुछ भी ‘सकारात्मक’ बातें नहीं है।

दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी के भाषण से साफ होता है कि उन्होंने दिल से भाषण दिया और उसकी गूंज देशभर में सुनायी पड़ेगी। भाजपा के पूर्व प्रमुख नितिन गडकरी ने राहुल गांधी पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह ‘स्वार्थी राजनीतिक हितों’ के लिए अपने परिवार के बलिदानों का बखान कर रहे हैं।

भाजपा के एक अन्य नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि राहुल का अपनी दादी की हत्या और अपनी मां के बीमार पड़ने की चर्चा चुनावी जनसभा में करते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की भावुक अपील करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसा राहुल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि केंद्र की संप्रग सरकार के दोनों कार्यकाल के बारे में कोई सकारात्मक बात करने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है।

गडकरी ने राहुल के भावनात्मक भाषण पर प्रतिक्रिया करते हुए दिल्ली में कहा कि वह अपने परिवार के बलिदान की चर्चा कर रहे हैं। यह सिर्फ स्वार्थी राजनीतिक हितों के लिए है। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को महात्मा गांधी की वह बात याद दिलाना चाहता हूं जिसमें वह कहा करते थे कि यह व्यक्तियों नहीं, बल्कि देश का मामला है। देश व्यक्तियों से बड़ा है।’

भाकपा नेता एबी बर्धन ने कहा कि पारिवारिक भावनात्मक बातों की जगह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को देश को संकट से उबारने वाली नीतियों की चर्चा करनी चाहिए। बर्धन ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि इन दिनों राहुल अपने संबोधनों में अपने परिवार से संबंधित भावुक बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भावुक बातें अपनी जगह ठीक हैं और राहुल के मन में इस तरह की भावना का आना वह समझते हैं पर जनता की उसमें दिलचस्पी नहीं है।

भाजपा पर साम्प्रदायिक दंगा फैलाने के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि कांग्रेस शासन के भ्रष्टाचार और घोटालों से लोगों का ध्यान हटाने के प्रयास में आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 23:03

comments powered by Disqus