राहुल भ्रष्ट हैं, उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे : केजरीवाल

राहुल भ्रष्ट हैं, उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे : केजरीवाल

नई दिल्ली : राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उनपर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी उनके, संप्रग नेताओं और अन्य पार्टियों के नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करेगी।

उन्होंने ‘ब्रांडिंग और छवि सुधारने पर 500 करोड़ रूपए खर्च’ करने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष का मखौल उड़ाया। केजरीवाल ने गिन गिनकर ‘भ्रष्ट’ राजनेताओं के नाम लेते हुए कहा कि पार्टी उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़े करेगी।

इस सूची में गांधी के अलावा संप्रग के कई मंत्री, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह, बसपा मुखिया मायावती, केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी का नाम शामिल है।

देशभर से आए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने यहां राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा, ‘मैंने देश के बेइमानों (राजनेताओं) की एक सूची बनाई है। अगर आपको इस सूची में कोई ईमानदार राजनेता लगे तो कृपया मुझे बताइए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं देश की जनता से इस बात पर राय मागूंगा कि इन्हें (राजनेताओं को) हराया जाए या संसद में भेजा जाए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 15:33

comments powered by Disqus