Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 15:12
नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की कल होने वाले अहम सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जबकि अब भी यह संशय बना हुआ है कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के वास्ते औपचारिक रूप से उम्मीदवार बनाएगी या नहीं।
सड़क परिवहन मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह स्वीकार करें या न करें, लेकिन वह हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या इस शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी की कल घोषणा की जाएगी, तब उन्होंने कहा, ‘कल तक इंतजार कीजिए। ’
उन्होंने इसपर वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद होने की बात का खंडन किया। उन्होंने कहा, ‘नहीं, कोई मतभेद नहीं है। हम सभी खुश हैं। ’ जब फर्नांडीस से यह कहा गया कि कांग्रेस में इस विषय पर भिन्न भिन्न राय के बीच कैसे उनके नाम की पार्टी के प्रधानमंत्री पद के रूप में औपचारिक रूप से घोषित किया जाएगा, तब लंबे समय तक पार्टी संगठन में रहे इस नेता ने कहा, ‘यह तो करना है। ’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 15:12