Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 19:14

गोरखपुर/लखनऊ: नमो की चाय के जवाब में कांग्रेस लोगों को दूध पिला सकती है। चाय का मुकाबला पार्टी रागा (राहुल गांधी) मिल्क से करना चाह रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की `चाय चौपाल` और देश के 1000 स्थलों पर लोगों के साथ बातचीत करने के एक सप्ताह बाद कांग्रेस नेताओं ने दूध बेचने का अभियान चलाया।
सोमवार को कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में राहगीरों को कागज के कप में दूध परोसा। इस कप पर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर अंकित थी। दूध बांटने का यह काम पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक केंद्र के रूप में मशहूर शहर गोरखपुर के गोलघर के समीप किया गया। पिछले एक महीने के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और भाजपा नेता मोदी क्षेत्र में सभाएं कर चुके हैं।
गोरखपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद जमाल ने कहा कि उनलोगों ने मोदी का हर संभव तरीके से मुकाबला करने की ठान ली है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनका मतदाताओं को संदेश साफ है कि चाय स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद नहीं है, उसी तरह `मोदी भी देश के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद नहीं हैं।`
जिला इकाई ने भाजपा के चाय अभियान की नकल उतारने के आरोपों का खंडन किया और कहा कि वे यह दिखाना चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी भी तैयार बैठे हैं। जहां राज्य स्तर के प्राय: सभी नेताओं ने रागा मिल्क पर टिप्पणी करने से इनकार किया है, वहीं दबे सुर में उन्होंने इस युक्ति को बेहतर भी माना है।
पार्टी रागा मिल्क पर लोगों की प्रतिक्रिया को भांप रही है। लोगों की सराहना मिली तो इस अभियान को उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी चलाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 18:17