देहरादून में राहुल गांधी की रैली, सुरक्षा चाक चौबंद

देहरादून में राहुल गांधी की रैली, सुरक्षा चाक चौबंद

देहरादून : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कल यहां आयोजित होने वाली रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। अतिरिक्त डीएसपी आर एस मीणा ने कहा कि रैली स्थल परेड ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों एवं पीएसी के जवानों को लगाया जायेगा ताकि सख्त निगरानी रखी जा सके। यातायात व्यवस्था का इस तरह से प्रबंधन किया जायेगा ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परेड ग्राउंड जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

राज्य कांग्रेस के प्रमुख यशपाल आर्य ने कहा कि रैली को संबोधित करने से पहले दोपहर को राहुल राज्य के आपदा प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य के बारे में रावत के साथ बैठक करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 22, 2014, 20:30

comments powered by Disqus