Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 13:03
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: वर्ष 1984 के सिख दंगों के मसले पर कांग्रेस ऑफिस के बाहर सिख संगठन दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे हाथ में लिए हुए हैं और उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की है। प्रदर्शनकारियों को रोकने ने लिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड्स लगा दिए हैं। ये सिख संगठन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हाल ही में एक इंटरव्यू में दिए बयान को लेकर नाराज है और प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
सिख संगठन राहुल गांधी के बयान पर नाराज हैं। सिख संगठनों ने मांग की है कि राहुल गांधी बताएं कि 1984 के दंगों में किस-किस कांग्रेसी नेताओं की भूमिका थी। सिख संगठन ने दिल्ली सरकार की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं। इस संगठनों की मांग है कि इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एसआईटी का गठन हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। इनका कहना है कि कांग्रेस सरकार के रहते कभी भी इंसाफ नहीं मिल पाएगा। प्रदर्शनकारियों ने बैरीकेड्स फांदकर अंदर जाने की भी कोशिश की। किसी भी घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गौर हो कि राहुल गांधी ने इंटरव्यू में इस बात को माना था कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कुछ कांग्रेसी शामिल थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 12:31