राहुल मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह कर रहे : भाजपा

राहुल मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह कर रहे : भाजपा

राहुल मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह कर रहे : भाजपानई दिल्ली : भाजपा ने आज कहा कि राहुल गांधी का यह कहना कि साम्प्रदायिक दंगों के शिकार परिवारों के युवाओं को पाकिस्तानी एजेंसियां आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए चारा डाल रही हैं, एक तरह से मुसलमानों की देशभक्ति पर संदेह करने जैसा है। भाजपा ने कहा कि अपने ऐसे बयान के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए।

पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां कहा, ‘राहुल गांधी ने आज ऐसा कह कर मुसलमानों पर संदेह की सुई घुमाने का प्रयास किया है जबकि ये मुसलमान देश के विभाजन के समय भी पाकिस्तान नहीं गए थे और यहीं रहने का फैसला किया था।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी ने यह कह कर कि आईएसआई भारतीय मुसलमानों को चारा डाल रही है, मुस्लिम समुदाय की राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़ा किया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अपनी ऐसी टिप्पणी के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, भाजपा ने तो कभी ऐसा नहीं कहा कि भारतीय मुसलमान साम्प्रदायिक हैं या उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी द्वारा फुसलाया जा सकता है।

राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश में अपनी चुनावी रैली में कहा, ‘परसों मेरे दफ्तर में एक भारतीय गुप्तचर अधिकारी आया। उसने मुझे बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों ने मुजफ्फरनगर के उन 10-15 मुसलमान लड़कों से बात करके उन्हें बरगलाना शुरू कर दिया है, जिनके भाई-बहन दंगों में मारे गये हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 21:36

comments powered by Disqus