Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 08:27

अमेठी : आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी केवल एजेंटों और बिचौलियों की मदद से यहां चुनाव जीते हैं।
विश्वास ने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी अभी तक यहां एजेंटों और बिचौलियों की मदद से चुनाव जीते हैं।’ दलशाहपुर, तिकारी चौराहा और अन्य स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए आप नेता ने दावा किया कि युवराज को अमेठी के लोग हरा देंगे क्योंकि वे उनकी सच्चाई जान चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी के सांसद के रूप में राहुल यहां की जमीनी हकीकत से अनजान हैं और उन्हें अमेठी के सभी 16 ब्लॉकों के नाम भी मालूम नहीं है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी सासंद के लिए यह दयनीय है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 08:27