रेल किराया बढोतरी प्रस्ताव पर हो रहा विचार : खड़गे

रेल किराया बढोतरी प्रस्ताव पर हो रहा विचार : खड़गे

नई दिल्ली : रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेल भाड़ा बढोतरी के प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही इस पर फैसला किया जाएगा।

खड़गे ने एक समारोह के इतर कहा कि बजट में फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट (एफएसी) की घोषणा की गयी और बजट प्रस्ताव के मुताबिक यह एक अक्तूबर से लागू होना चाहिए। एफएसी प्रस्ताव संबंधी फाइल मेरे पास आया है और इस गौर कर रहा हूं और जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

यात्री खंड में नुकसान कम करने के लिए आगामी दिनों में यात्री और माल भाड़े में एफएसी से जुड़े संशोधन संबंधी सवालों पर खड़गे ने किसी भी बढोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया और सिर्फ कहा कि मैं गौर कर रहा हूं। जितनी जल्द हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगे हम इस बारे में फैसला करेंगे। बजट प्रस्ताव के मुताबिक, एफएसी के तौर पर भाड़े से ईंधन घटक को अलग किया गया है। रेलवे, मौजूदा बाजार स्थिति और लागत को ध्यान में रखते हुए हरेक छह महीने में यात्री और माल भाड़े में संशोधन की उम्मीद कर रहा है।

आकलन के मुताबिक ईंधन और लागत में बढोतरी के कारण रेलवे को अगले छह महीने में 1,200 करोड़ रूपये का भार उठाना होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 3, 2013, 17:15

comments powered by Disqus