रेल परामर्श के लिए श्रीधरन सहित विशेषज्ञ समिति

रेल परामर्श के लिए श्रीधरन सहित विशेषज्ञ समिति

बेंगलुरू : रेल मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने रविवार को कहा कि भारतीय रेलवे के त्वरित विस्तार और आधुनिकीकरण पर सलाह देने के लिए दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई. श्रीधरन सहित विशेषज्ञों की समिति शीघ्र ही गठित की जाएगी।

गौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, `रोजाना 13 लाख लोगों को ढोने वाली रेलवे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापक नजरिया रखते हैं। प्रधानमंत्री से सलाह करने के बाद श्रीधरन जैसे विशेषज्ञों को शामिल कर शीघ्र ही एक समिति का गठन किया जाएगा।` भारतीय अभियंत्रण सेवा से सेवानिवृत्त श्रीधरन (81) दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक रहे और अपने 17 वर्षो के कार्यकाल में इसके निर्माण और विस्तार का काम किया।

अधिकारियों और राज्य के विधायकों के साथ मुलाकात करने के बाद गौड़ा ने कहा, `चूंकि मैं मंत्रालय और इसके कामकाज के बारे में थोड़ी बहुत ही जानकारी रखता हूं इसलिए मंत्रालय के कामकाज में सुधार लाने और उसके चार मंत्र सुरक्षा, संरक्षा, सेवा और गति पर सुझाव देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति होनी चाहिए।` 90 के दशक में चर्चित हुए श्रीधरन ने पश्चिमी तट पर कोंकण रेलवे परियोजना की रूपरेखा भी तैयार की। इस रेल परियोजना ने कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र को जोड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 21:49

comments powered by Disqus