कुहासे के चलते 28 दिसम्बर से रद्द होंगीं 20 रेलगाड़ियां

कुहासे के चलते 28 दिसम्बर से रद्द होंगीं 20 रेलगाड़ियां

नई दिल्ली : आने वाले ठंड के महीनों में कुहासे की स्थिति का सामना करने के लिए कमर कसते हुए रेलवे ने सोमवार को उस अवधि के दौरान 20 ट्रेनों को रद्द करने और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय किया।

रेलवे की एक विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर भारत में पूर्वानुमानित कुहासे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 28 दिसम्बर से लेकर 15 फरवरी तक 30 ट्रेनों की सेवायें प्रभावित रहेंगी।

विज्ञप्ति के मुताबिक उक्त अवधि के दौरान 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी, छह ट्रेनों की सेवाओं को आंशिंक रूप से रद्द किया जायेगा, जबकि चार ट्रेनों के मार्ग में पर्वितन किया जायेगा। ट्रेनों को रद्द करने या उनके मार्ग में पर्वितन करने के बारे में अग्रिम घोषणा इसलिए की जा रही है ताकि यात्री उसी के मुताबिक अपनी यात्रा के बारे में योजना बना सकें और उन्हें कम से कम कठनाई हो।

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, वाराणसी देहरादून एक्सप्रेस और दिल्ली हावड़ा जनता एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा हावड़ा दिल्ली लालकिला एक्सप्रेस और हावड़ा दिल्ली उदयन आभा एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

जिन ट्रेनों के मार्ग में पर्वितन किया गया है उनमें पटना कोटा एक्सप्रेस शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 20:24

comments powered by Disqus