रेलवे ने शुरू की ऑनलाइन विश्रामालय बुकिंग सुविधा

रेलवे ने शुरू की ऑनलाइन विश्रामालय बुकिंग सुविधा

नई दिल्ली : यात्रियों को और सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने रेलवे स्टेशनों पर विश्रामालयों (रिटायरिंग रूम) के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू की है।

आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि कोई यात्री कंफर्म या आरएसी टिकट के पीएनआर के साथ विश्रामालय के लिए ऑॅनलाइन बुकिंग करा सकता है। अभी मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर विश्रामालय के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है। बाद में यह सुविधा दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े स्टेशनों तथा प्रमुख पर्यटन केंद्रों के लिए शुरू की जाएगी।

इस सुविधा के लिए किसी पंजीयन या लागइन आईडी की जरूरत नहीं होगी। लोग रात में साढ़े 11.00 बजे से 12.30 बजे के बीच एक घंटे की अवधि को छोड़कर दिनभर ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 22:36

comments powered by Disqus