टिकट कन्फर्म होते ही मोबाइल पर आएगा SMS

टिकट कन्फर्म होते ही मोबाइल पर आएगा SMS

टिकट कन्फर्म होते ही मोबाइल पर आएगा SMS नई दिल्ली : जिन यात्रियों का टिकट प्रतीक्षा सूची में है उन्हें अपने टिकट का ताजा स्टेटस जानने के लिए अब 139 पर फोन करने या रेलवे की वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यात्रा शुरू होने के पहले अगर टिकट कंफर्म हो गया तो रेलवे अब आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये बुकिंग स्टेटस का संदेश भेज देगी ।

रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने यहां कहा, ‘‘पिछले दस दिनों से परीक्षण चल रहा था और आज हमने उन सभी यात्रियों के लिए एसएमएस एलर्ट सेवा का औपचारिक तौर पर शुभारंभ कर दिया जिनका प्रतीक्षा सूची वाला टिकट कंफर्म हो गया है।

चौधरी ने कहा कि हर दिन करीब चार लाख यात्रियों को प्रतीक्षा सूची वाले उनके टिकटों के स्टेटस के बारे में उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस एलर्ट प्राप्त होगा । एसएमएस आधारित इस सेवा के लिए साफ्टवेयर सीआरआईएस ने विकसित किया है । सीआरआईएस रेलवे का अंग है।

चौधरी ने कहा कि यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय दिये गये उनके मोबाइल फोन नम्बर पर प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों की स्थिति के बारे में एसएमएस के जरिये सूचित किया जायेगा । इस लिए अब जब आपका प्रतीक्षा सूची वाला टिकट आरएसी में आ जायेगा और जब यह पूरी तरह कंफर्म भी हो जायेगा तो आपके मोबाइल फोन पर स्थिति के बारे में सूचना मिल जायेगी । (एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 15:50

comments powered by Disqus