राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी में सफर आज से महंगा

राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी में सफर आज से महंगा

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को आज से और अधिक पैसा खर्चना होगा क्योंकि रेलवे ने इन ट्रेनों में कैटरिंग शुल्क को दो से लेकर चार प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। खाने-पीने के शुल्क में संशोधन मेनू में परिवर्तन के साथ आएगा। इन प्रीमियर ट्रेनों के कुल किराये में खाने-पीने का शुल्क शामिल होता है।

प्रीमियर सर्विस के यात्रियों के लिए पिछले 10 दिनों में यह दूसरा बड़ा झटका है। रेलवे ने किराया ढांचे को ईंधन समायोजन पहलु से जोड़कर सभी ट्रेनों के लिए यात्री किराये में दो प्रतिशत की वृद्धि की थी जो सात अक्टूबर से लागू हो चुका है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिन्होंने पहले टिकट खरीद रखा है उन्हें 17 अक्टूबर के बाद से ट्रेन में टीटीई को किराये के अंतर की राशि का भुगतान करना होगा।

हालांकि खानपान के नए मेनू में चॉकलेट, टॉफी और ‘फ्रूट जूस’ को नहीं रखा गया है। सुबह और शाम के चाय की दर को करीब 30 से 40 प्रतिशत कम किया गया है लेकिन नाश्ता, दोपहर के खाने और रात के भोजन की दरों को 50-60 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।

First Published: Thursday, October 17, 2013, 10:48

comments powered by Disqus