Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 13:47

नई दिल्ली : कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि सरकार राजीव गांधी हत्या मामले में दोषियों को मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने के निर्णय का पालन करेगी हालांकि उन्होंने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोली जबकि अफजल गुरू के खून की प्यासी बनी थी।
इस मुद्दे पर भाजपा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए सिब्बल ने कहा, ‘ वे (भाजपा) अफजल गुरू के खून की प्यासे बने हुए थे लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि जब दूसरे हत्यारों की बात आई तब वे एक शब्द भी नहीं बोले। मैं समझता हूं कि भाजपा को जवाब देना चाहिए।’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में भारत के प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल राजीव गांधी हत्या मामले में तीनों मुजरिम को बड़ी राहत देते हुए उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है।
सिब्बल ने कहा, ‘ जिन लोगों ने राजीव गांधी की हत्या की उनको कोई राहत नहीं दी जानी चाहिए। यह अटर्नी जनरल का रूख था। अब अदालत ने फैसला दिया है। स्वाभाविक तौर पर हम इसका पालन करेंगे। हम इससे सहमत या असहमत हो सकते हैं लेकिन हमें इसका पालन करना है। ’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 13:47