राजीव गांधी को 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

राजीव गांधी को 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

राजीव गांधी को 23वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न नेताओं ने यहां उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी , निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिवंगत नेता की पत्नी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यहां ‘वीरभूमि’’ जाकर उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सोनिया के साथ उनके पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी , बेटी प्रियंका और दामाद राबर्ड वाड्रा भी थे । तीनों सुबह छह बजकर 20 मिनट पर एक साथ श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे ।

इस मौके पर ‘शांति मंत्रों’ का जाप किया गया और युवा स्मारक के पास तिरंगे लेकर खड़े थे । कई बच्चों ने भी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम , कांग्रेस सांसद शशि थरूर और निवर्तमान संसदीय कार्य तथा शहरी विकास मंत्री कमलनाथ, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और कांग्रेस विधायक दल के नेता हारून युसूफ भी श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले नेताओं में शामिल थे । प्रधानमंत्री नामित नरेन्द्र मोदी ने भी ट्विटर पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने लिखा, ‘ पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि ।’ देश के छठे और सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हत्या कर दी गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 13:01

comments powered by Disqus