Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 22:38
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने मुंबई के जुहू इलाके में खुद को आवंटित जमीन पर विवाद पैदा होने के बाद इस जमीन को न लेने का फैसला किया है। केंद्र में संसदीय कार्य मामलों के राज्य मंत्री शुक्ला ने कहा कि उन्होंने 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर कहा कि उनकी ओर से सह-संस्थापित सोसाइटी को आवंटित जमीन वापस ले ली जाए क्योंकि अतिक्रमण की वजह से वहां कोई काम शुरू नहीं किया जा सकता।
शुक्ला ने कहा कि दरअसल, जो जमीन आवंटित की गयी उस पर झुग्गी-बस्तियों का अतिक्रमण है और पिछले पांच साल से सभी कोशिशों के बावजूद कई झुग्गियां अब भी हैं। लिहाजा, सोसाइटी किसी तरह की गतिविधि या निर्माण के लिए जमीन पर अपना कब्जा नहीं ले पा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जमीन आवंटन में किसी तरह की अनियमितता नहीं हुई है क्योंकि सैकड़ों शिक्षण संस्थानों को समान प्रावधान के तहत जमीनें दी गई हैं। शुक्ला ने बताया कि किसी वाणिज्यिक मूल्य का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि हमारा मकसद वहां प्राथमिक स्कूल बनाना था। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कल मुंबई में आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सरकार ने शुक्ला की शैक्षणिक सोसाइटी को जमीन के दो प्लॉट मामूली कीमतों पर दिए। सोमैया ने यह भी कहा कि राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुक्ला को दी गई जमीन से जुड़ी फाइल का पता नहीं लग रहा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 22:38