अटल बिहारी वाजपेयी के दत्तक परिवार की सदस्य राजकुमारी कौल का निधन

अटल बिहारी वाजपेयी के दत्तक परिवार की सदस्य राजकुमारी कौल का निधन

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दत्तक परिवार की सदस्य राजकुमारी कौल (86) का आज यहां निधन हो गया।

कौल को कल हृद्याघात के बाद राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में में भर्ती कराया गया था। उनका निधन अस्पताल में ही हुआ।

उनका अंतिम संस्कार आज शाम लोधी रोड शमशान घाट पर किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 14:42

comments powered by Disqus