Last Updated: Monday, May 26, 2014, 12:07

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह से पहले राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने सोमवार को मोदी से मुलाकात की। यहां गुजरात भवन में मोदी से मिलने वाले भाजपा नेताओं में सुषमा, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमन, उमा भारती, नजमा हेपतुल्ला, अनंत कुमार, राजनाथ, जेटली, मेनका गांधी, हर्षवर्धन शामिल रहे।
नजमा ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि यह चाय पर बस एक अनौपचारिक मुलाकात थी। मोदी से भाजपा के सहयोगी दलों के नेताओं ने भी मुलाकात की। इनमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राम विलास पासवान भी शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 12:07